Tuesday 16 February 2021

महिला सशक्तिकरण में जुटी सत्यामाईक्रो कैपिटल

By 121 News

Chandigarh Feb. 16, 2021:- ग्रामीण परिवेश में स्थानीय लोगों में विशेषकर महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में माईक्रो फाईनैंस निरन्तर योगदान देने में प्रयासरत है। इसी कड़ी में वर्ष 2017 में अपनी पैंठ बना चुकी सत्यामाईक्रो कैपिटल ने पंजाब के मालवा क्षेत्र में महिलाओं को ओर अधिक सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। देश भर के 21 राज्यों के 152 जिलों में 179 शाखाओं के सुदृढ़ नैटवर्क के साथ सत्यामाईक्रो कैपिटल का लक्ष्य मालवा क्षेत्र की महिलाओं में उद्यमिता के गुर पैदा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

संगरुर जिले नमोल गांव की अमनप्रीत ने  सत्यामाईक्रो कैपिटल की योजना - ज्वाईंट लाईबैलिटी ग्रुप लोन को लाभ उठाते हुये अपने गांव में एक कोस्मेटिक की दुकान खोलकर आत्मनिर्भर होने का परिचय दिया। कंपनी द्वारा उन्हें वित्तीय शिक्षा का भी प्रशिक्षण मिला जिससे की उनके व्यापार को मजबूती मिली है। कंपनी के इंटोप्रीयोन्योर डिवलपमेंट अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन से उन्होंनें कैशलस ट्रांसजैक्शन सीख अपनी बचत और निवेश को सुधारा जिसके चलते वर्तमान में वह लगभग 15000 रुपये की मासिक आजीविका कमा रही है।

भारतीय माईक्रोफाईनैंस क्षेत्र प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह एक विस्तृत मार्केट है जिसमें ओवरआॅल माईक्रोफाईनैंस लोन पोर्टफोलियो 30 सितंबर, 2020 तक 2,31,778 करोड़ रुपये का है जिसमें लगभग 5.71 करोड़ लोन धारक महिलायें हैं। 

No comments:

Post a Comment