Monday 22 February 2021

सिएट ने बटिंडा में खोला आल वूमैन सिऐट शापी

By 121 News

Chandigarh Feb 22, 2021:- टायर निर्माता सिएट टायर्स ने बठिंडा में पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित 'आल वूमैन सिएट शापी' का उद्घाटन किया । आल वूमैन सिएट शापी का प्रयास पुरुष प्रधान टायर उद्योग में महिलाओं को सशक्त करना है। यह शापी महिला द्वारा मैनेज और महिलाओं की टीम द्वारा ही चलाई जायेगी। इस शापी का उद्घाटन बठिंडा ग्रामीण की विधायक रुपिन्दर कौर रुबी ने सिएट के जोनल मैनेजर नार्थ पुनीत बंसल और  सियेट शोपी की डीलर प्रिंसीपल गीता मित्तल की उपस्थिति में किया।

इस आल वूमैन सिएट शापी में ग्राहकों से संबंधित सभी सेवा सहायता के लिये महिला कार्यबल शामिल है। इसमें सभी प्रकार के मैन्युअल काम जैसे गाड़ी का टायर चेंज करना, बैलेंसिंग और विभिन्न मशीनरियों को बदलना शामिल है। सिएट शापी चलाने वाली महिलाओं को पूरी तरह ट्रेनिंग देगा। इसके अलावा  सिएट स्पेशल टूल्स में निवेश के साथ साथ महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ख्याल रखेगा।

इस अवसर पर सिएट टायर्स के जोनल मैनेजर - नार्थ  पुनीत बंसल ने कहा कि सिएट वर्कप्लेस पर जेंडर डाईवर्सिटी के मूल्यों को सम्मान करता है। हम अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स सहित कार्यक्षेत्र में महिलाओं का सम्मान और उचित अवसर प्रदान करते हैं।

लांच अवसर पर उत्साहित, सिएट शापी की डीलर प्रिंसीपल गीता मित्तल ने कहा कि यह पहल कई अन्य महिलाओं को इस उद्योग में शामिल होने के लिये प्रेरित करेगा।

No comments:

Post a Comment