Saturday, 2 January 2021

पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्वांचल के पार्षद को महापौर बनाने की मांग की

By 121 News

Chandigarh Jan 02, 2021:- पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बार किसी पूर्वांचली को महापौर का पद दिए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह प्रधान सिंह राजिंदर सिंह ने यहां जारी एक बयान में भाजपा से मांग की है इस बार महापौर पूर्वांचल का ही होना चाहिए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक चण्डीगढ़ नगर निगम का गठन हुए 25 वर्ष से अधिक हो गए हैं परंतु अब तक किसी भी पूर्वांचली को महापौर पद की जिम्मेवारी के लायक नहीं समझा गया।

उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में पूर्वांचलियों का एक विशाल वर्ग निवास करता है और किसी भी चुनाव में जीत-हार का निर्णायक वोट भी इन्हीं का होता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने पूर्वांचलियों का सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है परंतु महापौर पद के चुनाव के समय दरकिनार कर दिया जाता है। सिंह द्वय ने कहा कि इस बार वैसे भी भाजपा की कार्यकारिणी में पूर्वांचलियों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है जिसकी भरपाई किसी पूर्वांचली को महापौर पद पर बिठा कर की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment