Saturday 2 January 2021

नववर्ष आगमन पर सेक्टर 42 सी मार्किट ने लगाया मीठे चावल का लंगर

By 121 News

Chandigarh Jan 02, 2021:- मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 सी की तरफ से शनिवार को नववर्ष के आगमन पर लोगों के लिए मीठे चावल का लंगर लगाया गया। मार्केट के दुकानदारों द्वारा लंगर वितरण से पहले परमात्मा के आगे नतमस्तक हो समस्त मानवजाति के कल्याण और कोरोना के खात्मे के लिए अरदास की गई और समाज की बेहतरी और सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की गई। मार्किट दुकानदारों द्वारा राहगीरों को प्रसाद स्वरूप मीठे चावल बांटे गए और कोरोना नियमों की भली भांति पालन करने की अपील भी की गई।

इस मौके बबीता रानी, अशोक गर्ग,राम शरण, नरेश अरोड़ा, रवि, रेनू राणा, ममता और मार्किट के अन्य दुकानदारों ने लंगर सेवा अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment