Monday 21 December 2020

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को सौंपी घर की चाबियां

By 121 News

Chandigarh Dec. 21, 2020:- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की तरफ से अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स स्कीम लांच की गई है। यह रेंटल हाउसिंग स्कीम सबसे पहले ही चंडीगढ़ में लागू हुई है । कोरोना के बाद प्रवासी मजदूरों को कम किराए में रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध हो सके इसके लिए स्कीम है जिसके तहत 1703 परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा करवाए गए हैं। यह सभी लोग इससे पहले कच्चे मकानों में यानी कि प्रीफैब शेल्टर होम में रह रहे थे। अब इन सभी को मलोया में पक्की छत वाले मकान अलॉट किए गए हैं ।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे और उन्होंने जिन लोगों को यह मकान अलॉट किए गए हैं, उन्हें घर की चाबियां सौंपी। इसके तहत इन मकानों का 3 हज़ार रुपए मासिक किराया होगा।

केंद्र की तरफ से स्कीम लॉन्च करने के बाद अगस्त महीने में चंडीगढ़ में इस पर काम शुरू हुआ था। मलोया में करीब 2194 मकान इस स्कीम के तहत चिन्हित किए गए। प्रवासी मजदूरों को यह घर अलॉट किए गए हैं। वह इससे पहले सेक्टर 52 और सेक्टर 56 में टीन शेड वाले मकान में रह रहे थे इन मकानों मे शिफ्ट करने से पहले इसका सर्वे कराया गया था।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन के दौरान कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि हर गरीब को घर मिले और वह भी अपने बच्चों को अच्छे समाज और शिक्षित बना सके। इसको लेकर इस योजना का शुभारंभ किया गया है ।उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि इसके तहत उन प्रवासी मजदूरों को घर मिलेगा

वहीं जिन लोगों को यह मकान अलॉट हुए हैं उन्होंने भी इस बार पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि अब उन्हें दर-दर की ठोकरे नहीं खानी पड़ेगी और उन्हें अब पक्की छत वाला घर मिल गया है।

इस प्रोग्राम में चंडीगढ़ के एडवाइजर मनोज परीदा, मेयर राजबाला मलिक के अलावा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ऑफिसर भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment