By 121 News
Chandigarh Dec. 19, 2020:- निसान इंडिया ने ऑल-न्यू निसान मैगनाइट पर न्यूनतम रखरखाव खर्च की घोषणा की है जो कि मात्र 29 पैसे प्रति किलोमीटर (50,000) किलोमीटर के लिए होगी। साथ ही ऑल-न्यू निसान मैगनाइट आ रही है 2 साल की वारंटी (50,000 किलोमीटर) के साथ जिसे मामूली खर्च पर 5 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। निसान ने ग्राहकों के लिए देशभर में अपने सभी सर्विस नेटवर्कों पर मल्टीपल लेबर-फ्री सर्विस की भी पेशकश की है।
निसान इंडिया ने ग्राहकों के लिए प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान- निसान मैगनाइट केयर की घोषणा की है जिसके चलते ग्राहक 22 प्रतिशत* तक बचत का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान दो से पांच वर्षों के लिए लागू रहेगा तथा देशभर में सभी निसान सर्विस नेटवर्कों पर उपलब्ध है। ग्राहक अपनी सुविधानुसार गोल्ड और सिल्वर पैकेजों में से चुनाव कर सकते हैं। गोल्ड पैकेज में नियमित अवधि पर विस्तृत सर्विस मिलेगी जबकि सिल्वर पैकेज बेसिक मेंटनेंस सर्विस का भरोसा दिलाएगा। यह मेंटेनेंस प्लान ओनरशिप में बदलाव के साथ ट्रांसफर भी हो सकता है और इस तरह बिगए बोल्ड एवं करिश्माई एसयूवी का मूल्यवर्धन भी करेगा।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा निसान एक ग्राहक-केंद्रित ब्रैंड है जो अपने खास भारतीय ग्राहकों के लिए अनूठी और मूल्यवर्धित सेवाओं जैसे कि ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, ऑनलाइन सर्विस कैलकुलेटर और पूरी तरह से विस्तृत डिजिटल इकोसिस्टम की पेशकश में यकीन रखती है। ऑल-न्यू निसान मैगनाइट में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तथा पहली बार उपलब्ध 20 नए फीचर्स शामिल है और साथ ही निसान की ओर से न्यूनतम रखरखाव लागत का वायदा भी मिलता है।
No comments:
Post a Comment