By 121 News
Chandigarh Dec. 19, 2020:- भारत का प्रमुख हिन्दी एंटर्टेन्मेंट चैनल दंगल टीवी हाल ही में अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई नए नए शो ला रहा है । और अब तैयारियां चल रही है रश्मी शर्मा के नए शो "रंजू की बेटियां" के लॉंच की जिसमें रीना कपूर छोटे पर्दे पे वापस आ रही है ।हालाँकि यह बात पक्की है की रीना कपूर और दीपशिखा नागपल शो में नज़र आएँगे पर हाल ही में यह ख़बर आयी है की आयुब खान भी शो मैं शामिल हो रहे हैं।
आयुब खान ने कहा कि वो इंडस्ट्री के साथ तक़रीबन 30 सालों से जुड़ा हुए है और वो हमेशा से एक प्रभावशाली शो का हिस्सा बनना चाहते थे। शो की स्टोरी सुनते ही उन्होंने इस में अभिनय करने का मन पक्का कर लिया था। रंजू की बेटियों का किरदार उन्हें बहुत पसंद आया और उन्हें यक़ीन है की यह शो का एक अभिन्न हिस्सा होगा। शो की कहानी काफ़ी प्रभावशाली हैं और दर्शकों के दिलों को छू लेगी।
हालाँकि शो के बारे में कुछ ज़्यादा बताया नहीं गया है पर ये सुनने में आया है कि शो जनवरी-2021 को दंगल TV पर लॉंच होगा । दंगल टीवी प्रमुख केबल नेटवर्क और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है - डीडी फ्री डिश (चैनल नंबर 29), टाटा स्काई (चैनल नंबर 177), एयरटेल (चैनल नंबर 125), डिश टीवी (चैनल नंबर 119) सन डायरेक्ट (328) और वीडियोकॉन D2H (चैनल नंबर 106)
No comments:
Post a Comment