By 121 News
Chandigarh Dec. 19, 2020:- फेडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर बिजली, पानी, बागबानी आदि विभागों के कर्मचारियों का जत्था सिंघु बार्डर पर किसानों के धरने में शामिल हुआ। धरने का नेतृत्व फेडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज के महासचिव गोपाल दत्त जोशी, यूटी पावरमैन यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, वाटर सप्लाई के प्रधान हरपाल सिंह, हार्टिकल्चर के पूर्व प्रधान भीम सेन ने की।
किसानों का संघर्ष तीन खेती कानूनों को रद्द करने न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने, मंडी व्यवस्था जारी रखने तथा बिजली अमैन्डमैंट बिल 2020 रद्द करने के लिए पिछले कई महिनों से चल रहा है तथा 26 नवम्बर से पूरे देश के किसान दिल्ली के बार्डरों पर जमे हैं । लेकिन सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने को तैयार नहीं है। संघर्ष के दौरान 20 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। लेकिन सरकार मूक दर्शक बनी है। फेडरेशन ने किसानों की मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की व बिजली अमैन्डमैंट बिल 2020 को भी निरस्त करने पर जोर दिया।
फेडरेशन द्वारा 20 दिसम्बर को शहीद किसानों के श्रृद्धांजली समारोह में शामिल होने तथा 23 व 24 दिसम्बर को विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
No comments:
Post a Comment