Saturday, 19 December 2020

21 फीट व्हाइट पोलर बेयर ग्राहकों व दर्शकों के बीच बना आकर्षण का केंद्र

By 121 News

Chandigarh Dec. 19, 2020:- क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज के रूप में तैयार किए गए 21 फीट व्हाइट पोलर बेयर  एक और जहाँ ग्राहकों दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनकर सभी का स्वागत कर रहा है वहीं दूसरी और एलांते मॉल में पेंगुइन, स्नोमैन, परियों की रोशनी के साथ क्रिसमस ट्री, इस पवित्र त्योहार की घड़ी में चार चांद लगा रहा है। एलांते मॉल क्रिसमस के लिए अपने अनूठे सजावट थीम "विंटर वंडरलैंड" के साथ तैयार है, जिसे पहले कभी भी दिखाया नहीं गया है; ध्रुवीय भालू के हाथों, सिर और झूलती हुई पूंछ के एलांते मॉल के पर्यावरण को जीवंत बनाते हैं।

No comments:

Post a Comment