By 121 News
Chandigarh Nov. 06, 2020:- रोशनी के त्योहार दिवाली को आने में अब कुछ दिन ही शेष रह गये है, ऐसे में हर कोई इस भव्य त्योहार को हर्षोल्लास के साथ बनाने की पूरे जोरों शोरों से तैयारी में जुटा हुआ है। दिवाली सीज़न पर ट्राईसिटी में सबसे लोकप्रिय शॉपिंग मॉल- एलांटे मॉल, चंडीगढ़ अपने ग्राहको को हैप्पीनेस वाली दिवाली, ख़ुशियों वाला सेल सें अपने ग्राहकों को एमेजि़ंग डील व गिफ्ट दे रहा है। 22 नवंबर 2020 तक 200 से अधिक ब्रांड अपने यहां 10,000 रूपये तक की शोपिंग करने पर इंश्योर गिफ्ट देगा। 23 दिनों के दौरान, एलांते में सजावट की एक शानदार थीम होगा 'द माइटी गरुड़' जो, हिंदू पौराणिक कथाओं, में भगवान विष्णु का वाहन है, के बारें में अवगत करवायेगा।
No comments:
Post a Comment