Friday, 6 November 2020

चंडीगढ़ में नहीं चलेंगे पटाखे-प्रशासन ने लगाया बैन: चंडीगढ़ प्रशासन उच्च अधिकारियों की आज हुई बैठक में लिया गया फैसला

By 121 News

Chandigarh Nov. 06, 2020:- कोरोना महामारी और बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ में पटाखे चलाये जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई चलाता पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कि जाएगी। इन आदेशों के बाद पटाखा विक्रेताओं मे मायूसी छा गई है।हालांकि प्रशासन ने पहले इनको लाइसेंस जारी कर दिए थे, जिसको लेकर इन पटाखा विक्रेताओं ने पटाखा कंपनियों के पास अपने अपने आर्डर बुक भी करवा दिए थे लेकिन अब एन मौके पर प्रशासन द्वारा मना कर दिए जाने पर उन कि सारी आस टूट गई है।  

पटाखा विक्रेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते वो पहले ही बेरोजगार थे और दीवाली पर उनकी आस टिकी थी कि दिवाली पर पटाखे बेच कर वो लोग काफी हद तक कुछ कुछ कमा लेंगे।  जिससे कि उनका घर चल सके और वो अपना अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सके। लेकिन अब सब ख़तम  सा हो गया है। यह समय उनके बेहद ही मुश्किल भरा है, उन्होंने उम्मीद रखते हुए विभिन्न थोक पटाखा विक्रेताओं के पास बाजार से ब्याज पर पैसा पकड़ कर अपने अपने आर्डर बुक भी करवा दिए थे लेकिन प्रशासन द्वारा बैन लगाए जाने के बाद अब उनके घर के चूल्हे जलना भी मुश्किल हो गए है। और तो और ब्याज पर पकडे पैसे भी वापिस किया जाना अब कठिन हो गया है।

No comments:

Post a Comment