Friday, 6 November 2020

सियेट ने रायल इनफील्ड के साथ भागीदारी कर लांच किया मिटियोर 350

By 121 News

Chandigarh Nov. 06, 2020:- सियेट टायर्स ने रायल इनफील्ड के साथ विशेष भागीदारी कर मिटियोर 350 लांच की है। सियेट अब इस मोटरसाईकल के सभी टायरों के लिये अधिकारिक टायर सप्लायर होगा। सियेट के जूम प्लस टयूबलैस टायर्स की रेंज मिटियोर 350 बाईक में लगाई जायेंगी। टायरों का डिजाईन राईडर का संतुलन बनाये रखने में सक्षम बनाता है जिसमें जूम प्लस टायरों की रेंज पर ट्रेड पैटर्न गीले और सूखी दोनों सतहों पर उत्कृष्ट पकड़ प्रदान करता है। आगे और पीछे के टायर 100/90-19 जूम प्लस एफ और 140/70-17 जूम प्लस में उपलब्ध है।

सियेट टायर्स के चीफ मार्केटिंग आफिसर अमित तोलानी ने कहा कि विगत सालों में सियेट ने रायल इनफील्ड के साथ जुड़कर रायल इनफील्ड बुलेट क्लासिक 350, रायल इनफील्ड स्टैंडर्ड एल्कट्रा, रायल इनफील्ड क्लासिक 500 और रायल इनफील्ड हिमालयन को टायर सप्लाई किये हैं।

No comments:

Post a Comment