Saturday, 21 November 2020

सूर्य उदय को नमन कर बाटे औषधीय पोधे, पूर्व फलाइट इंजिनियर का संदेश पर्यावरण ही , हमारा भगवान

सूर्य उदय को नमन कर बाटे  औषधीय पोधे, पूर्व फलाइट इंजिनियर का संदेश पर्यावरण ही , हमारा भगवान


चंडीगढ़,सभी समानता(हरजिंदर चौहान/युद्धवीर सिंह)-- लोक आस्था और उपासना के महापर्व छठ पूजा का  चरण  उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ। जिसमें रीमा प्रभु और  प्रभुनाथ शाही परिवार सहित , अपने इष्ट मित्रों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, अपने निवास स्थान सेक्टर 47 चंडीगढ़ में सूर्य आराधना का पर्व संपन्न किया और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

 साथ ही समाज के प्रति कोरोना रूपी वैश्विक महामारी की समाप्ति की कामना की इस अवसर पर प्रभु नाथ शाही ने बताया की छठ पूजा पवित्रता और स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।

 जो आज के  कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के समय और उपयुक्त हो जाता है। शाही ने इस अवसर पर आए  समस्त जन को औषधीय पौधे जैसे कि, गिलोय  अश्वगंधा , तुलसी , पत्थर चट इत्यादि  भेंट किया , और उसे अपने दैनिक जीवन उपयोग में लाने का संदेश दिया

No comments:

Post a Comment