By 121 News
Chandigarh Oct.11, 2020:- भारतीय मजदूर संघ के चण्डीगढ़ प्रभारी वरिष्ठ नेता, बद्री प्रसाद कौशिक ने बताया कि,भारतीय मजदूर संघ चण्डीगढ़ और आल कोंटैक्ट्यूल कर्मचारी संघ के अन्य सहयोगी कर्मचारी संगठनों द्वारा लिखे गए पत्र का चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल महामहिम बी पी सिंह बदनोर द्वारा का संज्ञान लिया गया है, यह पत्र पूर्व सैनिकों को वन विभाग में नियमितकरण की मांग को उठाने के लिए लिखा गया था।
बद्री प्रसाद कौशिक ने बताया कि वन विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिकों के मुद्दे और उनके भविष्य की सुरक्षा को और देश के प्रति उनके समर्पण की भावना को मध्येन्नजर रखते हुए , चंडीगढ़ के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय पर न्याय पूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे वन विभाग में कार्यरत फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड पूर्व सैनिकों की भविष्य की सुरक्षा हो सके और उनके परिवार में भी खुशहाली रहे।
प्रशासक के इस सकारात्मक निर्देश के बाद एक आशा की किरण उभर कर सामने आई है। अब वन विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिकों ( फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड ) की नौकरियों में आवश्यक विधि पूर्वक सुरक्षा प्रदान हो पाएगी ।
चण्डीगढ़ प्रशासन के सभी कर्मचारी संगठनों का आल कंटैक्ट्यूएल कर्मचारी संघ के चेयरमैन विपिन शेर सिंह ने धन्यवाद किया और चंडीगढ़ प्रशासन से यह मांग की है, कि चंडीगढ़ में कार्यरत कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द एक पॉलिसी बनाया जाए, जिससे कार्यरत सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को न्याय मिल सके ।
चण्डीगढ़ प्रशासन के सभी कर्मचारी संगठनों का आल कंटैक्ट्यूएल कर्मचारी संघ के चेयरमैन विपिन शेर सिंह ने धन्यवाद किया और चंडीगढ़ प्रशासन से यह मांग की है, कि चंडीगढ़ में कार्यरत कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द एक पॉलिसी बनाया जाए, जिससे कार्यरत सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को न्याय मिल सके ।
No comments:
Post a Comment