Monday 28 September 2020

कृषि विधायक के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन

By 121 News

Chandigarh Sept.28, 2020:- कृषि विधेयक को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। जिसमे क्या क्या किसान, क्या राजनैतिक पार्टी और क्या फिल्म गीत संगीत जगत के कलाकार। हर कोई इसे अमल में लाये जाने को  लेकर विरोध जता रहा है । लेकिन भारी विरोध के बाबजूद भी केंद्र की मोदी सरकार ने इसे पास करवा ही लिया । इसी को लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस की तरफ से आज चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति महोदय के नाम चंडीगढ़ के प्रशासक के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र सौंपा। 

हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में कृषि विधायकों के पास होने के बाद चौतरफा इसका विरोध जारी है।  विपक्षी पार्टियां इस मसले पर लगातार अपना विरोध जता रही हैं।  इसी को लेकर आज चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी की ओर से भी सेक्टर ऐ पी चौक पर ट्रेक्टर ट्राली पर बैठ जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में किया गया। रोष प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस काले विधेयक को वापस ले जाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस का भी भारी बंदोबस्त देखने को मिला। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में पंजाब के गवर्नर बी पी सिंह बदनोर से मिला और गवर्नर के माध्यम से ही राष्ट्रपति को एक ज्ञापन पत्र सौंप इस विधेयक को वापिस लिए जाने की मांग की ।

No comments:

Post a Comment