Tuesday 1 September 2020

प्रशासन बी पी एल कार्ड धारकों को बाँट रहा राशन: हल्लोमाजरा में राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़: भीड़ इतनी की स्थिति हुई बेकाबू: मौके पर पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा: पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा राशन से भरे ट्रक भेजे गए वापस: राशन ना मिलने पर लोगों का आक्रोश देखने को मिला

By 121 News

Chandigarh September 01, 2020:- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आजकल चंडीगढ़ में कई उन स्थानों पर उन परिवारों को राशन दिया जा रहा है, जोकि बी पी एल कार्ड धारक है।  लेकिन राशन वितरण के दौरान कॉविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ रही है।लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही फेस मास्क से अपना चेहरा ढके दिख रहे है । ऐसा ही कुछ नजारा आज हल्लोमाजरा में राशन वितरण के दौरान दिखा, यहां पर राशन से भरे ट्रक वहां पहुंचे तो राशन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग काफी संख्या में वहां पहुंचने लगे। जिसके बाद वहां स्थिति बेकाबू हो गई। यहाँ पर लोगों का हुजूम देख कर ऐसा लगा कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क बिलकुल भी जरुरी है। लोगों की भारी भीड़ और उनके द्वारा की जा रही धक्के मुक्की से हालात बुरे ही थे। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि मौके पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और वहां पुलिस पहुंची और हालात बिगड़ते देख लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू किया गया और वहां पर आए राशन के ट्रकों को वापस भेजा गया और यह अनाउंस किया  गया कि अब राशन टोकन के माध्यम से एक एक व्यक्ति को ही दिया जाएगा। इस पर लोगों ने काफी गुस्सा प्रकट किया कि उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा।

लोगों का कहना था कि उन्हें पता चला था कि प्रशासन द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। लेकिन यहाँ राशन लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगी थी।वहीँ राशन वितरण में काफी अनियमिता बरती जा रही है, बी पी एल कार्ड धारकों को तो राशन मिल नहीं पा रहा है बल्कि अच्छे खासे लोग उनके स्थान पर राशन ले रहे है और लेकर जा भी चुके है ।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में पहले 03 माह का राशन दिया गया था उसके बाद से राशन नहीं मिल पाया था लेकिन आज प्रशासन द्वारा दोबारा से लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन देने की मुहिम शुरू की गई है

No comments:

Post a Comment