By 121 News
Chandigarh Sept.18, 2020:- सीएनएच इंडस्ट्रियल के अधीन न्यू हालैंड और केस आईएच की सौ ट्रेक्टरों की नोएडा से बांग्लादेश पहुंची । यह ट्रैक्टर 2 सितम्बर को भारतीय रेल की 25 वैगन की मालगाड़ी द्वारा बांग्लादेश को रवाना हुए थे।
इसे भारतीय रेल और पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार इनलैंड कंटेनर डेपो, दादरी से 100 ट्रैक्टर बांग्लादेश निर्यात किये गए है।
इस मौके पर सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के प्रबंध निदेशक और देश प्रमुख (भारत और सार्क) रौनक वर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में बांग्लादेष सीमा पर देश के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेट्रापोल, पश्चिम बंगाल पर सड़क से माल परिवहन रुक गया है। जिसके कारण हमारी टीम ने भारतीय रेल के नेटवर्क से ट्रैक्टर भेजने का समाधान निकाला। इस समाधान से न केवल बांग्लादेश के डीलरों से हमारा संबंध मजबूत हुआ है बल्कि भारतीय रेल के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो गया है जिसका हिस्सा होना हमारे लिए सम्मान की बात है।
No comments:
Post a Comment