By 121 News
Chandigarh Sept.18, 2020:- सेवा दिवस के मौके पर खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन ( एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ) के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित एक कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के पांच बेरोजगार युवाओं को रोजगार अर्जित कर जीवन यापन करने हेतु को प्रोजेक्ट डिग्नी टी ( Digni Tea ) के अंतर्गत साइकिल माउंटेड टी / कॉफी वेंडिंग यूनिट्स प्रदान किये। ये यूनिट्स खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन, पंजाब एवं चण्डीगढ़ के स्टेट डायरेक्टर सुजीत कुमार ने किशनगढ़ के दामोदर तिवारी, से. 25 के सोनू कुमार, धनास के धर्मेंद्र, से. 16 के दीपक कुमार व स्माल फ्लैट्स, धनास के रणजीत को सुपुर्द किये।
No comments:
Post a Comment