Saturday 19 September 2020

राष्ट्रकवि पद्मविभूषण रामधारी सिँह ‘दिनकर’ के जन्मदिवस अवसर पर एक विषेष ऑनलाईन सेमीनार एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 20 सितम्बर को

By 121 News

Chandigarh Sept. 19, 2020:- उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के सौजन्य से आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह, उत्कृष्ट कवि, सशक्त व्यंग्यकार, सफल नाटककार, जागरूक पत्रकार तथा ओजस्वी गद्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र एवं सुप्रसिद्ध राष्ट्रकवि पद्मविभूषण रामधारी सिँह 'दिनकर' के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें शब्द-सुमन श्रद्धाजंलि अर्पित करने हेतु एक विषेष ऑनलाईन सेमीनार एवं कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 20 सितम्बर, 2020, रविवार, को सुबह 10.00 बजे 'गूगल मीट एप' के माध्यम से किया जायेगा।

      भारतेन्दू हरिश्चन्द्र जी का जन्म 09 सितंबर, 1850 को काशी, उत्तर प्रदेष के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था तथा देहावसान 06 जनवरी 1885 को। रामधारी सिँह 'दिनकर' जी का जन्म 23 सितम्बर, 1908 को सिमरिया गाँव, जिला बेगुसराय, बिहार में हुआ था तथा देहावसान 24 अप्रैल, 1974 को।

      इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि व सम्पादक विनोद भावुक, चम्बा, हि.प्र. करेंगे। रामधारी सिँह 'दिनकर' के कृतित्व व व्यक्तित्व पर व्यक्तव्य डा. सुशील 'हसरत' नरेलवी पेश करेंगे तो भारतेन्दू हरिष्चन्द्र के कृतित्व व व्यक्तित्व पर पर्चा डा. उर्मिला कौशिक 'सख़ी' पढे़ंगी तथा इन दोनों महाकवियों की रचनाओं का वाचन कवि लवेश शर्मा, कवयित्री रजनी बजाज, कवि कृष्ण कान्त, सुशील 'हसरत' नरेलवी, कवि कार्तिक शर्मा, एवं कवयित्री उर्मिला कौशिक 'सख़ी' करेंगी।

      तत्पश्चात विशेष ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन रहेगा, जिसमें मण्डी, हि.प्र. से कवि विनोद 'भावुक', चण्डीगढ़ से राजन 'सुदामा' व चम्बा, हि.प्र. से कवि जगजीत 'आज़ाद' अपनी अपनी रचनाएं पेश करेंगे।

No comments:

Post a Comment