Wednesday 20 May 2020

संघर्ष विकास सभा ने मकान का किराया एवं प्राइवेट स्कूल के फीस माफ करने की माँग की मकान मालिकों के लिए प्रशासन से बिजली-पानी माफ के लिए गुहार लगाई

By 121 News
Chandigarh May 20, 2020:-बेहलाना में सामाजिक दूरी के साथ संघर्ष विकास सभा की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस युवा नेता समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने की। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा हुई। वर्तमान समय मे खाने पीने की व्यस्था तो गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग किसी तरह कर लेते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या कमरे के किराए की उजागर हुई। लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे लोग बेरोजगार होते गए और आर्थिक संकट से ग्रसित होते गए। बैठक में सहमति बनने के बाद समिति ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से सभी किरायेदारों का कम से कम तीन महीने का किराया माफ करवाने की माँग की है। साथ ही मकान मालिकों से भी इन तीन महीनों का पानी व बिजली बिल संबंधित विभागों द्वारा न लेने की माँग भी की है। चौधरी ने प्राइवेट विद्यालयों के द्वारा बच्चों की तीन महीने की फीस माफी की भी माँग की है। उन्होंने कहा कि सरकार या स्थानीय प्रशासन को हमारी माँगों मानते हुए शीघ्र ही आदेश जारी करना चाहिए क्योंकि यह माँग जनहित को ध्यान में रखकर की गई है। उक्त विशेष बैठक में अध्यक्ष के अलावा हेमनारायण झा, रतन झा, प्रभाकर सिंह, मनोज ठाकुर, हर्षित झा आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment