Thursday, 14 May 2020

चलिए एक नई -आदत भी डाल ले: मेड इन इंडिया देखने खरीदने की: समाजसेवी सुमिता कोहली ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट:

By 121 News
Chandigarh May 14 2020:-चंडीगढ़ की एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली ने "चीनी उत्पादों का करो वहिष्कार-भारतीय वस्तुओं को ही करो स्वीकार" के साथ साथ "चलिए एक नई -आदत भी डाल ले: मेड इन इंडिया देखने खरीदने की" मुहिम की शुरुआत की है। जिसके बारे में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वो देश की जनता को "बी इंडियन-बाय इंडियन" मुहिम के प्रति जागरूक करें। लोगों को चीनी वस्तुओं का भी वहिष्कार करने की अपील की जाए।देश भर में बिक रहे असंख्य चीनी उत्पादों की खरीद फरोख्त पर पूर्णतः पाबंदी लगाई जाए।
सुमिता कोहली ने बताया कि उन्होंने अपने द्वारा शुरू की जा रही इस मुहिम के बारे में पूर्व मेयर आशा जसवाल को जानकारी दी, तो उन्होंने भी उनकी इस पहल की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करने के कुछ समय बाद ही उन्हें इस मुहिम के लिए लोगों के ट्वीट आने लग गए और सभी ने उनके द्वारा शुरू की जा रही इस पहल की प्रशंसा की और भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment