By 121 News
Chandigarh April 15,2020:-पिछले लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में कार्यशील स्टेट अवार्डी आलमजीत सिंह मान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ भी निरंतर समाज सेवा में जुटे हुए है। आलम जीत सिंह मान लोगों को बांटने के लिए मास्क खरीदने के लिए मुम्बई गए थे। लेकिन लॉक डाउन के चलते वही फंस गए।इस दौरान उन्होंने वहां 10 लाख के मास्क खरीद भी लिए थे। लेकिन वापिस चंडीगढ़ न लौट पाने के कारण उन्होंने सेवा भाव को जारी रखते हुए वो मास्क मुम्बई में ही गुरुद्वारा साहिब की सिख संगत और आम जनता में बांटना मुनासिब समझा।आलमजीत सिंह फेस मास्क के अलावा वहाँ जरूरतमंद लोगों में राशन और गुप्त रूप से वितीय सहायता भी कर रहे है ।
जिक्र योग्य है कि चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्र में आलमजीत सिंह मान 450 से अधिक लावारिस लाशों के दाह संस्कार अपने खर्चे पर चुके है
उनके इन्ही समाजसेवा के कार्यों को देखते हुए पंजाब के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उन्हें कई बार सम्मानित कर चुके है।
आलमजीत सिंह मान का कहना है कि जब तक सांस है वो इसी तरह समाजसेवा की भावना को जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment