Tuesday, 7 April 2020

गुरु का लंगर ने कालोनियों में बांटा 15000 फ़ूड पैकेट: चंडीगढ़ प्रशासन की दी जिम्मेदारी को आई हॉस्पिटल बखूबी से निभा रहा

By 121 News
Chandigarh April 07, 2020:-गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल की तरफ से जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल की देखरेख में कालोनियों और शहर के अन्य हिस्सों में गरीब और बेबस परिवारों में खाना बांटा गया।इस अवसर पर उनके साथ सुभाष नारंग, रविन्द्र सिंह, जसप्रीत कौर, सिम्मी सहित अन्य गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल का स्टाफ भी तन मन से इस लंगर सेवा में सहयोग दे रहे है।
गुरु के लंगर आई हॉस्पिटल के जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल ने बताया कि संस्था की तरफ से लॉक डाउन के पहले दिन से समाज के प्रति अपनी सहभागिता को देखते हुए लंगर वितरण शुरू कर दिया गया था।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से 15000 से  अधिक परिवारों को भोजन बांटा जा रहा है  ।आज कॉलोनी नंबर 04, संजय कॉलोनी, धनास, ड्डूमाजरा, रेलवे कॉलोनी, बुड़ैल, रामदरबार और अन्य जरूरतमंद में भोजन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल को रोजाना चिंहित स्थनों पर 11000 लंगर बांटने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके अलावा अन्य कुछ स्थानों पर भी लंगर बांटा जा रहा है। जिसके चलते उनके हिस्पिटल की तरफ से 15000 फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment