By 121 News
Chandigarh 10th November:- पहली पातशाही धन श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर के उपलक्ष्य में एस के हॉस्पिटल खरड़ की ओर से हलवा प्रसाद और चने का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की संचालिका सरबजीत कौर और स्टाफ के सदस्यों ने लंगर सेवा में अपना योगदान दिया ।
सरबजीत कौर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सतगुरु सच्चे पातशाह जी के आशीर्वाद से आज हलवा प्रसाद और चने का लंगर लगाया है। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने आने वाली संगतों के लिए शीतल जल का भी प्रबंध किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें आज उनके आदर्शों और सिद्धांतों को समझने और जीवन में अपनाने की अति आवश्यकता है। हम श्री गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज का कल्याण कर सकते हैं। समाज से हर तरह का सामाजिक, धार्मिक भेदभाव मिटा सकते हैं, जिससे समाज उन्नति कर सके और सभी को समान अधिकार प्राप्त हो सकें। उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को आज हर एक को अपनाने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment