By 121 News
Chandigarh 29th August:- श्री चैतन्य गोडिया मठ मंदिर सेक्टर 20 चंडीगढ़ में राधाष्टमी का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया l प्रात:काल मंगल आरती का आयोजन किया गया तथा कीर्तन का सैकड़ों भक्तों ने आनंद लिया, तत्पश्चात वृंदावन से पधारे हुए श्री विष्णु दयित महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि साल में यही एक ही दिन होता है जिस दिन सभी कृष्ण भक्त राधा रानी के चरणों के दर्शन कर पाते हैl वृषभानु की पुत्री राधा रानी जी का जन्म रावल ( मथुरा ) में हुआl राधा रानी जी का पंचामृत से अभिषेक किया गयाl गुलाब के फूलों की उनके ऊपर वर्षा की गई, विशेष डिजाइन किये हुए वस्त्र राधा जी को भेंट किए गएl राधा जी को 56 तरहं के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसमें शाही पनीर, मलाई कोफ्ता, मीठे चावल, कश्मीरी चावल, रसगुल्ले, आदि स्वादिष्ट वयंजन भक्तों द्वारा बनाकर राधारानी जी को भोग लगाया l हजारों भक्तों ने उसके पश्चात भंडारा प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर विशेष तौर पर बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने राधा जी के जीवन से संबंधित कई प्रकार के चित्र बनाए l
No comments:
Post a Comment