Wednesday, 5 July 2017

आर्य समाज के पदाधिकारियों ने ललिता तलवाड़ को दी जन्मदिन की मुबारक

By 121 News

Chandigarh 05th July:- सेक्टर 7 स्थित आर्य समाज में डीएवी  कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सचिव रविंद्र तलवाड़ की धर्मपत्नी ललिता तलवाड़  ने अपने जन्मदिन के मौके पर आर्य समाज सेक्टर 7 बी में यज्ञ का आयोजन किया।  आर्य समाज के पदाधिकारियों ने बुके देकर  ललिता तलवाड़ को जन्मदिन मुबारक दी। इस मौके पर आर्य समाज के सरंक्षक जस्टिस एल बाहरी, सचिव प्रकाशचंद्र शर्माप्रचारमंत्री डॉ. विनोद कुमार, पुरोहित राम सुफल शास्त्री, आनंदशील शर्मा, आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment