By 121 News
Chandigarh 05th July:- सेक्टर 7 स्थित आर्य समाज में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सचिव रविंद्र तलवाड़ की धर्मपत्नी ललिता तलवाड़ ने अपने जन्मदिन के मौके पर आर्य समाज सेक्टर 7 बी में यज्ञ का आयोजन किया। आर्य समाज के पदाधिकारियों ने बुके देकर ललिता तलवाड़ को जन्मदिन मुबारक दी। इस मौके पर आर्य समाज के सरंक्षक जस्टिस ए एल बाहरी, सचिव प्रकाशचंद्र शर्मा, प्रचारमंत्री डॉ. विनोद कुमार, पुरोहित राम सुफल शास्त्री, आनंदशील शर्मा, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment