By 121 News
Chandigarh 04th July:- गाँव दड़वा में आज सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बटन दबा कर तीन ट्रांसफार्मरों का शुभारम्भ किया। इस मोके पर बिजली विभाग के एसडीओ दविंदर सिंह, जेई गुरमैल सिंह व पंच गोपाल, किशोरी लाल, रोशनलाल एवं जसबीर सिंह व गाँववासी भी मौजूद थे।
सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने इस अवसर पर कहा कि अब इस गाँव में बिजली की व्यवस्था सुचारु हो जाएगी जिससे गाँववालों को वक्त-बेवक्त बिजली की आँखमिचौली से निजात मिलेगी।
No comments:
Post a Comment