Tuesday, 4 July 2017

सरपंच हैप्पी ने गाँव दड़वा में तीन ट्रांसफॉर्मरों का शुभारम्भ किया

By 121 News

Chandigarh 04th July:-  गाँव दड़वा में आज सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बटन दबा कर तीन ट्रांसफार्मरों का शुभारम्भ किया। इस मोके पर बिजली विभाग के एसडीओ दविंदर सिंह, जेई गुरमैल सिंह पंच गोपाल, किशोरी लाल, रोशनलाल एवं जसबीर सिंह गाँववासी भी मौजूद थे।

सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने इस अवसर पर कहा कि अब इस गाँव में बिजली की व्यवस्था सुचारु हो जाएगी जिससे गाँववालों को वक्त-बेवक्त बिजली की आँखमिचौली से निजात मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment