By 121 News
Chandigarh 17th June:- अध्यात्म संस्कृति रत्न श्रीराव विजय प्रकाश सिंहजी ने हरियाणा ग्रंथ अकादमी में विजिट किया। ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. विजय दत्त शर्मा ने उन्हें अकादमी के द्वारा प्रकाशित की गई अथवा की जाने वाली पुस्तकों के विषय में अवगत कराया और पुस्तकालय में सुव्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित की गई पुस्तकें दिखाते हुए कहा कि अकादमी ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रकाशित की हैं जिनसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं।
अकादमी के द्वारा समर्पित भाव से की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए श्रीराव ने कहा कि आज के युग में जबकि भारत वर्ष में विभिन्न देशों में प्रकाशित उच्च स्तरीय पुस्तकें सभी पाठकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं ऐसे समय में अपने देश में प्रकाशित की जा रही पुस्तकों का स्तर भी उनसे कम नहीं होना चाहिए। तुलनात्मक दृष्टि से यदि हमारी पुस्तकें उनसे अधिक सुंदर, आकर्षक और सम्मोहक होंगी तभी लोग उन्हें खरीदेंगे। इसलिए उनका प्रस्तुतीकरण उच्च स्तरीय करना अत्यंत आवश्यक है। श्रीराव ने कहा कि हरियाणा ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. विजय दत्त शर्मा एक दृढ़ संकल्पी शिक्षक तथा योग्य प्रशासक होने के साथ-साथ एक कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्रभक्त हैं जो समर्पित भाव से ज्ञान प्रसार के महत्त कार्य में लगे हैं।
No comments:
Post a Comment