Thursday 21 July 2016

युवा खिलाडी देश की आन-बान-शान एवं युवा देश की रीढ़ की हड्डी:वीरेश शांडिल्य

By 121 News

Chandigarh 21st July:-  आज मोरालिटी सोशल क्लब द्वारा आज सेक्टर-70 में वोल्लीबाल का टूर्नामेंट करवाया गया l जिसमे कई स्कूल-कॉलेज की टीमों ने भाग लिया l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की l इस मौके पर उनके साथ मनीष पासी,कुलवंत सिंह मानकपुर,मदन मोहन शर्मा,उत्तम चंद,तरसेम सैनी आदि मौजूद थे l वॉलीबाल टूर्नामेंट में सैंट सोल्जर स्कूल,यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्रेजर वैली,टीम सोहना,गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-32,7 फेस गमाडा स्टेडियम.फेस 2 स्पोर्ट्स क्लब,पैरगोन सेक्टर-71,सैंट एक्स्वेयिर स्कूल मोरालिटी सोशल क्लब के वॉलीबाल टीम के खिलाडियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया l इस मौके पर मुख्यतिथि वीरेश शांडिल्य का मोरालिटी सोशल क्लब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और शांडिल्य ने युवा खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की युवा खिलाड़ी देश की आन-बान-शान है देश की रीढ़ की हड्डी है उन्होंने कहा आज खेल ने भी भारत को विश्व में एक अलग पहचान दी है चाहे वो मिल्खा सिंह हो,सचिन तेंदुलकर,बॉक्सर विजयेन्द्र कुमार,सरदार सिंह अन्य खिलाड़ी इन्होने भारत के लिए कई ख़िताब जीते भारत का नाम ऊँचा किया l शांडिल्य ने कहा राज्य सरकार भी खेलकूद को बढ़ावा देने में पीछे नहीं हटती और हर साल कबड्डी टूर्नामेंट कई अन्य खेल करवाती रहती है पर उन्होंने कहा एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया को दुःख है की गमाडा अधिकारीयों द्वारा युवा खिलाडियों को खेलने के लिए ग्राउंड नहीं दिया गया उन्होंने इसको लेकर डिप्टी सीएम सुखबीर बादल से मांग की वह इन अधिकारीयों के खिलाफ कारवाई कर इन्हें बर्खास्त करें यह अधिकारी पंजाब सरकार का नाम को खराब कर रहे है l इस अवसर पर सोशल मोरालिटी क्लब के प्रधान लवसंगीत सिंह औलख,पंजाब संधू,दीपक गाबा,राहुल बत्रा,हरविन्द्र सिंह,दविंद्र सिंह,गुरसिमरन चीम्मा ने वीरेश शांडिल्य को स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया शांडिल्य ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया और खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया और कहा खेल भविष्य के धरोहर है

No comments:

Post a Comment