Thursday 21 July 2016

हेल्थ एक्सपर्ट व ऐथलीट सुचेता पाल 24 जुलाई को लैय्यर वैली में करेंगी जुम्बा पार्टी

By 121 News

Chandigarh 21st July:-  लैय्यर वैली सैक्टर 10 में आगामी 24 जुलाई को जुम्बा पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश विदेश की जानी मानी मास्टर ट्रेनर, हेल्थ एक्सपर्ट ऐथलीट सुचेता पाल अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगी। सुचेता पाल अंतरराष्ट्रीय जुम्बा एजुकेशन स्पेशलिस्ट है दुनिया के चुनिंदा कुछेक मास्टर ट्रेनर्स में से एक हैं। वह जुम्बा, किड्स जुम्बा, एक्वा जुम्बा एवं गोल्ड जुम्बा आदि सिखाती हैं। इसके लिए उन्हें बाकायदा इस के लिए लाईसैंस प्राप्त है। इसके इलावा वह सैलेब्रिटी फिटनैस प्रोग्राम के अंतर्गत मसाला भंगडा का भी प्रशिक्षण देती हैं। इलैक्ट्रिकल इलैक्ट्रॉनिक्स इजींनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के 5 साल तक आई टी इंडस्ट्री में काम किया बाद में कैरियर का ट्रेक पूरी तरह से बदल लिया। उन्होने अमेरिका यूरोप, मध्य पूर्वी दक्षिण पूर्वी एशिया में जुम्बा का अधिकारिक प्रशिक्षण देना शुरू किया इसके अंतर्गत ग्रुप मास्टर क्लासिज़ आयोजित कीं  ।अब वह अपने अनुभवों उर्जा को भारत में लेकर आई हैं।

सुचेता पाल को कई अंतरराष्ट्रीय अवार्डों से सम्मानित किया गया है। सुचेता पाल के चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले जुम्बा फिटनेस को चडीगढ़ प्रशासन के पर्यटन विभाग के सहयोग द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। आयोजनकर्ता फिटबुक की अधिकारी दपिंदर कोर ने आज यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 24 जुलाई रविवार को प्रात: 6:30 बजे से 9 बजे तक होगा। इसमें हज़ारों की संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होने बताया कि जुम्बा में डांस व्यायाम का फयूज़न देखने को मिलता है। इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होने बताया के फिटबुक का मकसद फिटनैस को मनोरजक प्रभावी बनाना है। उन्होने जानकारी दी की सुचेता पाल पहली बार चडीगढ़़ पधार रही हैं।

No comments:

Post a Comment