By 121 News
Chandigarh 18th May:- कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। पंचकूला के सेक्टर 7 में स्थित कोठी नंबर 412 को देखा जाए तो ये कहावत सौ फीसदी सही साबित होती लगती है। दरअसल आजकल हर शहरवासी पार्किंग की समस्या से आए दिन दो-चार होते रहते हैं चाहे मार्किट एरिया हो या फिर रिहायशी क्षेत्र। इसे देखते हुए इस कोठी को इस प्रकार से डिज़ायन किया गया है कि इस के निवासियों को कार व अन्य वाहन सड़क पर खड़ा करने कि जरूरत नहीं पड़ती।
कोठी के मालिक ध्रुव वालिया का कहना है कि उन्हें ये आईडिया विदेश यात्रा के दौरान मिला। जब वहां उन्होंने ऐसे आवास देखे तो उसमें उन्हें पार्किंग की समस्या का हल नज़र आया। फिर जब उन्होंने अपने इस निवास की रेनोवेशन कराई तो उन्होंने अपने आर्किटेक्ट मोहित विज के साथ इस अवधारणा की चर्चा की व कहा कि उन्हें इसे अपने प्लान में जगह दें। ध्रुव वालिया ने बताया कि इस कोठी के भूमि तल पर केवल वाहन खड़ा करने का ही प्रावधान किया गया है।यहाँ एक समय पर 10 वाहन आसानी से खड़े किए जा सकते हैं।
नतीजतन इस प्रकार की कोठी बन कर तैयार हुई और सबके आकर्षण का केंद्र बन गई। जानकार तो अलग कई अंजान लोग भी उनसे आकर इसके बारे में पूछताछ करते हैं। श्री वालिया ने कहा कि ऐसे समय में जब कि ऐसे नियम चलन में आ रहे है कि कारें आई ग्राहक को तभी बेचीं जाएगीं जब उसके घर में गाड़ी पार्क करने कि जगह होगी तो ऐसे में इस प्रकार के डिज़ायन से बने आवास काफी उपयोगी सिद्ध होंगें। उन्होंने सरकार व आम जनता से अपील की है कि भविष्य में हर नए निर्माण में इसी कॉन्सेप्ट को अमल में लाया जाए ताकि विकराल होती जा पार्किंग की समस्या से निपटा जा सके।
No comments:
Post a Comment