By 121 News
Chandigarh 06th February:- सिटी एंटरटेनैंट नैटवर्क और लोक कला सांस्कृतिक सोसाइटी द्वारा तानसेन संगीत अकैडमी व स्टैप-2 स्टूडियो के सहयोग से एक रंगारंग कार्यक्रम टेलैंट दिखला जा का आयोजन बाल भवन आडिटोरियम, चंडीगढ़ में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम में 3 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने नृत्य, गायन, मॉडलिंग, एक्टिंग, मिमिक्री और स्टंट्स में अपनी कला के जौहर दिखाए। कार्यक्रम में रुद्राक्ष बैंड की खूबसूरत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा जाने माने कलाकार बद्री भट्ट द्वारा प्रस्तुत कठपुतली नृत्य भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दीप्ती और गजे सिंह पूनिया, राष्ट्रीय सदस्य भाजपा एससी मोर्चा एवम् मंडल अध्यक्ष नाहड़, विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किए। आयोजक एस.एस. कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में चुने गए कुछ प्रतिभाशाली बच्चों को इंडिया फैशन टी.वी में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और अभिनय कला से जुड़े कलाकारों को थिएटर वर्कशाप में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
No comments:
Post a Comment