Monday, 14 December 2015

Maa Bhagwati Held at Sector 56

By 121 News

Chandigarh 14th December:- तीसरा सामूहिक माँ भगवती जागरण का आयोजन सेक्टर 56 चंडीगढ़ में किया गया   इस मौके विजय रतन एंड पार्टी ने माँ का गुणगान किया और माँ की भेंटो से भक्तों को निहाल किया। माँ के जागरण में सुन्दर सुन्दर माँ भगवती के रूपों और कृष्ण और सुदामा जी की झांकिया निकाली गई और अंत में तारा रानी की कथा सुनाई गई जागरण में इस मोके जागरण आयोजक एन.के. शर्मा ने  बताया की माँ की किरपा से भक्तों में अटूट छोले पूरी खीर का भंडारा बांटा गया व् इस मोके अन्य मेंबर्स भी मौजूद रहे   

 

 

 

No comments:

Post a Comment