By 121 News Reporter
Chandigarh 22nd March:-- आने वाले लोकसभा चुनाओं के लिए चंडीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने आज पंजाब के लिए अपने आखरी उमीदवार की भी घोषणा कर दी। बी एस पी के राष्ट्रीय जरनल सैक्ट्री नरेंद्र कश्यप ने आज संगरूर से अपने उमीदवार मदन लाल भट्टी के नाम की घोषणा की। बहुजन समाज पार्टी इससे पहले अपने 12 उमीदवारों की घोषणा पंजाब के लिए कर चुकी है। बहुजन समाज पार्टी अपने बलबूते पर ही पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ रही है और किसी भी से इसका गठजोड़ नहीं है। इस अवसर पर बोलते हुए नरेंद्र कश्यप ने बी जे पी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए पंजाब से 5 सीटें जीतने का दावा किया।
नरेंद्र कश्यप ने कहा के बी जे पी पार्टी में असुरक्षा की भावना खतम नहीं हो रही और वह अपने महारथियों के लिए सुरक्षित सीटें ढूंढ रहे हैं जिससे यह सिद्द होता है के मोदी की कोई लहर नहीं है। कांग्रेस को भ्रष्टाचार और महंगाई ने मारा हुआ है और लोगों के सम्मुख जाने से डर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा के 30 मार्च को चंडीगढ़ और 16 अप्रैल को नवांशहर में मायावती लोगों को सम्बोधन करेंगीं। कश्यप ने कहा के हमने पिछली गलतियों से बहुत कुछ सीखा है और आने वाले चुनावों में हम पंजाब से कम से कम 5 सीटें ज़रूर जीतेंगे।
2009 में हुए लोकसभा चुनावों में पंजाब में बहुजन समाज पार्टी की हालत काफी बुरी रही थी और सभी उमीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हो गयी थी। इस बार भी वह अकेले ही बिना किसी गठबंधन के मैदान में उतरी है। इस बार उनकी परफार्मेंस कैसी रहेगी ,इसका पता 16 मई को ही चलेगा।
No comments:
Post a Comment