Tuesday, 4 March 2014

सालों से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, जाम किया चंडीगढ़ रोपड़ नेशनल हाइवे

By 121 News Reporter

Mohali 04th March:-- मोहाली शहर के साथ सटे गांव बलौंगी में पूरा गांव प्रशासन और मौजूदा पंचायत से दुखी है। गांव में एक भी तो पक्की सड़क है और कोई रोड गली। यहां तक पीने के लिए आने वाला पानी भी सीवरेज मिक्स होकर रहा है। जिससे गांव वाले बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। इन परेशानियों से परेशान गांव वालों ने मंगलवार को इकट्ठे होकर मौजूद पंचायत और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। सैकंडों गांव वालों ने सुबह साढ़े 9 बजे चंडीगढ़ रोपड़ नेशनल हाइवे पर इकट्ठे हुए और फिर सड़क के बीच बैठकर जाम लगा दिया।

इसी बीच प्रशासन पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांववालों से जाम खोलने की गुजारिश करने लगे। लेकिन लोगों में इतना गुस्सा था कि वह वहीं बैठे रहे। यहां तक उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों का भी बायकाट करने के लिए कहा। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में वाहन चालक परेशान हुए। जाम की बजह से रोपड़ तक जाम लग गया। इस प्रदर्शन में गांव के नौजवानों  व्यक्तियों से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment