By 121 News Reporter
Chandigarh 03rd February:---- पंजाब में तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए और उसमे सुधार करने के लिए मंच तैयार करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 8 फरवरी को मोहाली में एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पंजाब की तकनीकी शिका से सम्बंधित यूनिवर्सिटियों के प्रतिनिधि , माहिर और विद्यार्थी हिस्सा लेंगें और नौकरियों के मुताबिक़ शिक्षा देने पर ज़ोर दिया जाएगा। आज एक पत्रकारवारा के दौरान पंजाब के टन्की शिखा मंत्री मदन मोहन मित्तल ने यह जानकारी पंजाब भवन में दी। उनके साथ पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और दूसरी यूनिवर्सिटियों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर मित्तल ने अगले सत्र से पंजाब के स्कूलों में दसवीं कक्षा के बाद कोई तकनिकी शिक्षा अनिवार्य करने की भी बात कही।
पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल ने बताया के तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए और पंजाब में ज़्यादा नौकरिया पैदा करने के लिए मोहाली में 8 फरवरी को एक दिवसीय यूथ समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नौकरियों के हिसाब से शिक्षा मुहैया कराने पर विचार किया जाएगा और उसमे मौजूद बुद्दिजीवी वहाँ मौजूद विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के द्वारा स्वै -रोज़गार और नौकरियां प्राप्त करने के बारे में जानकारी देंगें। मदन मोहन मित्तल ने यह भी बताया के आगामी सत्र से पंजाब के स्कूलों में दसवीं कक्षा के बाद ग्यारवीं और बाहरवीं कक्षा में तकनीकी शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने पर भी सरकार की सहमति बन चुकी है। इससे विद्यार्थी को पल्स टू करने के बाद ही आसानी से नौकरी मल सके।
No comments:
Post a Comment