Thursday, 16 January 2014

राष्ट्रीय टै्रफिक पुलिस सप्ताह के चौथे दिन खेलो का आयोजन :टै्रफिक पुलिस के जवानों ने नाटक का किया आयोजन

By 121 News Reporter

Chandigarh 16th January: -- पचीसवें राष्ट्रीय टै्रफिक पुलिस सप्ताह के चौथे दिन सैक्टर-26 पुलिस लाईन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वित्त सचिव वी.के ङ्क्षसह को बुलाया गया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक मनीष चौधरी, डीएसपी कमलदीप व अन्य उच्चाधिकारी वहा पर मौजुद थे। इस दौरान पुलिस विभाग के विभिन्न यूनिटों के जवानों द्वारा खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, तगवार(रस्साकस्सी) और विभिन्न मीटर की दौड़ो का आयोजित की गई। जिसमें से 800मीटर की रेस में सीआईआईए में तैनात जवान बलवंत ङ्क्षसह विजेता रहा। इन सभी लोगों के मनोरजन के लिए कार्डीनेट डायरैक्टर डीएसपी टै्रफिक कमलदीप ने टै्रफिक पुलिस के जवानों की सहायता से एक नाटक का अयोजन किया। जिसकी थीम जागो लोगों जागो रखी गई। इसमें मुख्य भूमिका एसपी ट्रैफिक के दफ्तर में बतौर टैलिफोन अपरेटर तैनात अश्वनी शर्मा ने निभाई। इस नाटक के जरीए लोगों को दर्शाया गया कि वह छोटी उमर में किस तहर अपने बच्चों को वाहन चलाने के लिए देते है और शराब पिकर किस तरह चालक अपनी और दुसरों की जिंदगी को खतरे में डालते हैं। इस नाटक के जरीए लोगों को टै्रफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। नाटक के मुख्य कहानीकार कुलदीप भट्टी और संगीतकार मनीष भारद्वाज रहें।

चंडीगढ़ पूर्व वित्त सचिव वी.के. सिंह का कहना है कि शहर में सडक़हादसे बढ़ रहे है। इससे हमारे शहरवासियों की कई जाने है। इन सभी पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लोगों को अवेयर कर रही है। पिछले साल के मुताबिक 9 लोगों की जान बचा गई। इसका मुख्य सहयोग चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का है। हम उम्मीद करते है कि शहरवासी इससे अवेयर हों और कम से कम जाने बचा सके।

एसएसपी ट्रैफिक मुनीष चौधरी का कहना है कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक पुलिस वीक मना रहे है। इसके चलते पुलिस कर्मियों की सेहत का भी खास ध्यान करने के चलते यह आयोजन किया गया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 19 लोगों की जाने कम गई है। हमारी कोशिश है कि हम और लोगों की जान बचा सकें।

 

No comments:

Post a Comment