Wednesday, 15 January 2014

2 HOURS SYMBOLIC STRIKE BY HARYANA ROADWAYS EMPLOYEES

By 121 News Reporter

Chandigarh 15th January: -- हरियाणा रोडवेज़ कर्मचारी तालमेल कमिटी चंडीगढ़ डिपू में सरकार कि वादाखिलाफी के विरोध में दो घंटे तक ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।  रोडवेज़ कर्मचारी तालमेल कमिटी का कहना ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगो को नज़र अंदाज़ कर के  वादाखिलाफी की है जिसके विरोध में 20 और 21 जनवरी को पूरे हरियाणा में हरयाणा रोडवेस का चक्का जाम रहेगा। 

2  घंटे कि सांकेतिक हड़ताल कि कवरेज  के लिए जब मीडिया पहुंचा तो चंडीगढ़ डिपू के जेनरल मेनेजर रोहताश वर्मा में मीडिया के बदतमीज़ी करते हुए पुलिस बुलाकर बाहर निकलने की  धमकी दे डाली रोहताश  हड़ताल कि कवरेज  ना करने के लिए मीडिया पर दवाब बना रहे थे रोडवेज़ कमिटी चंडीगढ़ डिपू के प्रधान  बलवान सिंह ने कहा कि 14 नवम्बर 2013 को परिवहन मंत्री आफताब अहमद कि अध्यक्षता में  कर्मचारी तालमेल कमिटी के  साथ हुयी बातचीत में 3519 रूट परमिट निजी हाथों में देने के मुद्दे पर 3 मंत्रियो व् रोडवेज़ यूनियन के 7 प्रधानो कि कमिटी गठित करने , एस एस बोर्ड द्वारा चालक व् परिचालको को नियुक्ति तिथि से पक्का करना , तकनिकी कर्मचारियो का स्केल जेनरलाइज़ करने , वेतन विसंगतियो को दूर करने जैसे मामलो पर सहमति हुयी थी लेकिन आज तक सरकार ने किसी भी मांग को पूरा नहीं किया।  अगर सरकार ने रोड्वेज कर्मचारियो कि सभी मांगो को तुरंत लागू नहीं किया तो 20 और 21  जनुअरी को पेन , टूल और पहिया जाम करके सरकार को मुँहतोड़ जवाब दिया जायेगा।  

 

No comments:

Post a Comment