By 121 News Reporter
Chandigarh 28th December:---- बेअंत सिंह हत्याकांड में बुड़ैल जेल में बंद दो सिख कैदियों को आज 28 दिन कि पैरोल पर रिहा कर दिया गया। भाई शमशेर सिंह और भाई लखविंदर सिंह को 18 साल बाद पहली बार पैरोल पर रिहा किया गया। इसका श्रेय भाई गुरबख्श सिंह और समूह सिख संगत को देते हुए भाई लखविंदर सिंह ने उनका धन्यवाद किया। इन दोनों के परिवार वाले उनको लेने के लिए बुड़ैल जेल के बाहर आये हुए थे और यहा होते ही उनको लेकर मोहाली के गुरुद्वारा अम्ब साहिब में मत्था टेकने के लिए रवाना हो गये। पत्रकारों से बात करते हुए भाई लखविंदर सिंह ने समूह खालसा पंथ और भाई गुरबक्श सिंह का धन्यवाद किया। 14 नवम्बर से भाई गुरबख्श सिंह अम्ब साहिब मोहाली गुरूद्वारे में जेल में बंद उन कैदियों की रिहाई के लिए अनशन पर बैठे हैं जो जेल में अपनी सज़ा पूरी काने के बावजूद भी रिहा नहीं किये गये। इससे पहले भी भाई लाभ सिंह और भाई गुरमीत सिंह को पैरोल पर रिहा किया जा चुका है। भाई गुरबख्श सिंह इस समय अमृतसर में श्री अकाल तख़्त साहिब में हैं जहां वह अपना अनशन खतम करने के लिए भाई शमशेर सिंह और भाई लखविंदर सिंह का इंतज़ार अपना अनशन समाप्त करने के लिए कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment