Saturday, 7 September 2013

पंजाब के हुक्मरानों को सरकारी इमारते गिरवी रखकर देनी पड़ रही है कर्मचारियों की सैलरी :MANISH TIWARI

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh, 07th September: --- पंजाब के हुक्मरानों को प्रदेश चलाना नहीं आता यही वजह है पंजाब सरकार अपने सरकारी इमारतों की गिरवी  रख कर अपने कर्मचारियों को तनख्वाह दे रही है, यह कहना है सुचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का जो चंडीगढ़ मे आज सार्क देशों के डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा करवाए गये सेमिनार मे शिरकत करने चंडीगढ़ के शिवालिक व्यू होटल में बतौर मुख्य मेहमान आये थे। यह सम्मलेन 6 से 8 सितम्बर तक हो रहा है और उसमे बंगलादेश, श्रीलंका,भारत और मलेशिया हिस्सा ले रहे हैं ।

मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार की चरमरा गयी अर्थव्यवस्था पर पूछे गए  सवालों के जबाब मे कहा की जो अर्थव्यवस्था की स्थिति पंजाब मे पिछले 6 सालों मे हुई है वह दुभाग्यपूर्ण है तिवारी ने कहा की पंजाब की अर्थव्यवस्था सरकार की कुनीतियो की बदोलत बद से बदतर होती जा रही है यही वजह है की पंजाब पर 1 लाख करोड़ का कर्जा है तिवारी ने कहा की पंजाब के हुक्मरानों को अपनी सरकारी इमारते गिरवी रखकर कर्मचारियों की सैलरी देनी पड़ रही है । वहीँ केंद्रीय वित् आयोग को पंजाब  सरकार की मदद के लिए पूछे गए सवाल पर तिवारी ने कहा यह वित् आयोग का फैसला है पर पंजाब मे पिछले 6 सालो मे फाइनेशियल फॉर्म्स का जो वाइलेशन हुआ है पंजाब सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए पंजाब सरकार हमेशा यह कहती है की सब  ठीक है

वहीँ नरेंदर मोदी की रैली के लिए तेयार किये गए लाल किले के सम्बन्ध मे पूछे गए सवाल पर मनीष तिवारी ने कहा की कौन कहाँ कैसे रैली करता है उस पर मैं टिपण्णी नहीं करूँगा

 

 

 

No comments:

Post a Comment