By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 07th August:--अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला चंडीगढ़ में 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक लगाया जा रहा है और इसकी तैयारी को लेकर सभी हिस्सा लेने वाले राज्य पूरी गंभीरता से इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं। चंडीगढ़ यू टी इस की मेज़बान है और पंजाब इस का मुख्य सहयोगी है। इसके इलावा हिमाचल , महाराष्ट्र और उत्तराखंड फोकस राज्य हैं। अभी तक फिलिपीन्स ,मलेशिया,मकाऊ,और कैनेडा ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है। आज सी आई आई के चंडीगढ़ मुख्यालय में इसी संदर्भ में एक मीटिंग हुई जिसमे पंजाब टूरिज्म के डायरेक्टर नवजोत रंधावा भी उपस्थित थे। पंजाब सरकार के टूरिज्म और कल्चरल डायरेक्टर नवजोत रंधावा ने बताया के पंजाब सरकार टूरिज्म को बढावा देने में पूरी गंभीरता से काम ले रही है और इसी कारण पंजाब टूरिज्म में 28 वे पायदान से देश में 12 वे स्थान पर आ गया है। अभी तक पंजाब में इमारती टूरिज्म ही प्रचलित था पर अब सरकार सफारी और दुसरे टूरिज्म को भी प्रफुल्लित करने के लिए पुरजोर यतन कर रही है। वहीँ यूं टी चंडीगढ़ के पर्यटन विभाग के मैनेजर ऐ के मल्होत्रा ने बताया के 5 से 7 दिसंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले के दौरान गोल्फ के मैच भी खेले जायेंगे और एक अंतर्राष्ट्रीय शैफ प्रतियोगिता भी कराई जायेगी और देश विदेशों से पयटन के व्यापार से जुड़े लोग यहाँ एकत्रित होंगे।
No comments:
Post a Comment