By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 05th July:-- उत्तराखंड के प्रभावितों को चंडीगढ़ कालेज आफ आर्किटेकचर के विद्यार्थी द्वारा बनाये गये टेंट अब सहारा देंगें ।प्रोजेक्ट के आखरी साल के विद्यार्थी गुरपाल सिंह ने 6 महीने की मेंहणत से एक ऐसा टेंट तैयार किया है जो दुसरे पारंपरिक टेंटों की अपेक्षा ज्यादा खुला, आरामदायक,आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकने वाला , दरवाजा और टेबल सहित है । इसमें 4 आदमी आराम से सो सकते हैं और यह अल्मीनियम ,प्लाई या आपकी पसंद के मेटीरियल से बनाया जा सकता है । यह टेंट फोल्ड करके 8 भागों में बाँट कर पीठ पर लाद कर पहाड़ी स्थानों पर भी लगाया जा सकता है । " refugee tent" के नाम से तैयार किये गये इस टेंट को डेढ़ घंटे में तैयार करके लगाया जा सकता है । प्रोजेक्ट की सर्वे टीम ने इस की खासियत देख कर इसका प्रदर्शन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सामने रखने का कार्यक्रम तैयार किया है जिससे यह वहां के पीड़ित शरणार्थियों के काम आ सके ।
चंडीगढ़ कालेज आफ आर्किटेक्चर के प्रिंसिपल प्रदीप भगत ने इस प्रोजेक्ट की सफलता पर ख़ुशी जाहिर की और बताया के सर्वे टीम इसे उत्तराखंड के पीडतों की मदद के लिए प्रयोग में लाना चाहती है जिसके लिए वहां के मुख्यमंत्री से बातचीत हो रही है । उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पेटंट कराने की भी बात कही । उन्होंने कहा की हमारे देश में हुनर की कमी नहीं हैं पर सिर्फ जरूरत इस बात की है के प्रशासन इस हुनर की कदर करे और उन युवाओं का हौंसला बदाये जो देश को अपने हुनर के दम पर आगे ले जाने की चेष्टा करते हैं ।
गुरपाल सिंह ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट्स के माडल भी दिखाए । उसने इस की लागत तकरीबन चालीस हजार बताई ।
No comments:
Post a Comment