By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 10th July: --- PEDA (पंजाब एनेर्जी डवेलपमेंट एजेंसी ) द्वारा बायोमास पावर प्रोजेक्ट डिवेलपमेंट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया Ð जिसके मुख्य मेहमान पंजाब के RENEWABLE एनर्जी और रेव्य्नु मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया । यह सेमिनार चंडीगढ़ के सी आई आई मुख्यालय में आयोजित किया गया जिसमे बायोमास एनेर्जी के क्षेत्र के उद्योगपतियों ने पूरे देश से हिस्सा लिया । कैसे RICE HUSK ( चावल की फक्क) और WHEAT PIPES ( तूड़ी ) और गोबर को जला कर प्रदूषण फैलाने की बजाय इन वस्तुओं को बेच कर किसानों को पैसा मिले और इनसे एनर्जी पैदा करके देश की ज़रूरतों को कैसे पूरा किया जाय Ð इस विषय पर इस सेमिनार में बातचीत हुई,जिसमे बिक्रमजीत मजीठिया ने भी हिस्सा लिया ।
मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने बताया के आज की मीटिंग में बायो मॉस प्रोजेक्टों के DEVELOPORS के साथ थी जिसमे इस बात पर चर्चा की गयी के जो पदार्थ हमारे खेतों से आते हैं उन्हें जला कर वातावरण को दूषित किया जा है और जलाने से को भी नुक्सान हो रहा है तो क्यों न इन को पूरी तरह बायो मॉस के ईधन के रूप में प्रयोग किया जाए । इस मामले में इन लोगों की सलाह ली गयी है और इन को आ रही मुश्किलों के बारे में जानकारी ली गयी है ।
No comments:
Post a Comment