By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 11th JULY:-- चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी टी यु) वर्कर्स युनियन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया । जो सेक्टर 17 बस स्टैंड से यु टी सचिवालय तक जानी थी । पर प्रशासक के सलाहकार के के शर्मा की तरफ से उन्हें आगामी सोमवार को मिलने के वायदे के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। सी टी यु वर्कर्स युनियन की प्रर्मुख मांगों में लम्बी बसों की बजाय आम लम्बाई वाली कम डीज़ल की खपत वाली बसों को चलाना और खाली पड़े हुए स्थानों को पूरा करना है ।
युनियन के सेक्टरी रणजीत सिंह ने गवर्नर के सलाहकार के के शर्मा पर जान-बूझ कर नईं बसें न खरीदने का आरोप लगाया और कहा के 150 बसें कंडम हालत में खड़ी हैं और पिछले साल 45 करोड़ रूपए केंद्र सरकार से मिलने के बावजूद नईं बसें नहीं खरीदी गयीं । इस बार भी 116 करोड़ रूपए मिले हैं, पर चंडीगढ़ प्रशासन नईं बसें खरीदने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।यदि युनियन की मांगें नहीं मानी जाती तो 29 जुलाई को लोकल बस स्टैंड पर भूख हड़ताल करेंगें और फिर 6 अगस्त को 2 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment