By 121 News
Chandigarh, Jan.13, 2025:- चंडीगढ़ नगर निगम वार्ड के अधीन आते सब डिवीजन नंबर 10 द्वारा सेक्टर 52 के कम्युनिटी सेन्टर में लोहड़ी पर्व समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वार्ड पार्षद लखबीर सिंह, वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसवीर बंटी, एसडीओ बलराज, एसडीओ सुरेश, भुवनेश भट्टी सुपरवाइजर ने मिलकर बिल्डिंग रोड्स के कर्मचारियों के साथ लोहड़ी समारोह का आयोजन किया । जिसमें सारे स्टाफ को मूंगफली, रेवड़ी, गच्चक और पॉपकॉर्न आदि सामान वितरित किया गया। लोहड़ी की शुरुआत रीति रिवाज के साथ लकड़ियों को जला कर की गई।इसके बाद समारोह में मौजूद सभी जन ने मूंगफली, पॉपकॉर्न और रेवड़ी इत्यादि को अग्नि में सम्माहित किया।
इस मौके पर पार्षदों ने सबको नए साल, लोहडी और मकर संक्रांति की मुबारकबाद दी।
No comments:
Post a Comment