By 121 News
Chandigarh, Dec.20, 2024:--आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करी और मांग रखी है कि वह तुरंत इस्तीफा दे। अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर, जो संविधान के रचिता है और एस सी समाज के पूजनीय है उनको भरे संसद में अपमानित किया है।
चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार की ओर से बयान में कहा गया है कि पूरे विश्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लोकप्रिय समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं और अपने ही देश में अपने ही देश के केंद्रीय मंत्री भरी सभा में उनका अपमान कर रहे हैं। नई पीढ़ी के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक प्रेरणादायक शख्सियत है और उनकी विचारधारा से बहुत कुछ सीखते हैं इसलिए अमित शाह जी को या तो पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ का यूनिट अलग-अलग सेक्टर और कॉलोनी में उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
पार्षद पूनम ने भी गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना करी और कहां कि गृहमंत्री अमित शाह को बिल्कुल भी हक नहीं है की वह इस तरह की बयान बाजी करें। देश के संविधान के प्रति डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान है।
पार्षद नेहा ने भी बयान जारी करते हुए कहा की अमित शाह का बयान भाजपा के घमंड की तरफ इशारा करता है और इससे जग जाहिर हो गया है कि भाजपा बहुत ही घमंडी सरकार है।भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार होने से लेकर दलित वर्गों के लिए समानता और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने तक का सफर बहुत ही काबिले तारीफ है परंतु अमित शाह के बयान ने पूरे देश को डॉ भीमराव अंबेडकर के समक्ष शर्मसार किया है।
आम आदमी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता देशराज सनावर ने भी गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना करी और कहा वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कतई नहीं सहेंगे और अपने वार्ड में इसका विरोध करेंगे और लोगों को बताएंगे कि भाजपा की सरकार लोगों में नफरत पैदा करती है। देशराज सनावर ने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे एस सी समाज की बेज्जती करी है और पूरा एस सी समाज आने वाले चुनाव में भाजपा को वोट के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देगा।
No comments:
Post a Comment