By 121 News
Chandigarh, Jan.16, 2026:-चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के लंबित यू.टी शेयर एवं एरियर की रिलीज़ की मांग को लेकर आज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नोडल अधिकारी, डॉ. मंजीत सिंह से मीटिंग करके उन्हें स्वीकृत एरियर जारी न होने से कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयाँ झेलने के बारे में अवगत करवाया और प्रशासन से प्रक्रिया को तेज करने की अपील की । वित्तीय वर्ष के 9 माह बीत जाने के बाद भी कर्मियों की यह मांग लंबित पड़ी है ।
नोडल अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि लंबित यू.टी शेयर और एरियर से संबंधित प्रक्रिया विभाग में जारी है और मामले पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग इस विषय में सकारात्मक प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है ।
यूनियन ने आशा व्यक्त की कि प्रशासन शीघ्र निर्णय लेकर लंबित राशि जारी करेगा, जिससे कर्मचारी मानसिक व आर्थिक राहत प्राप्त कर सकेंगे । मीटिंग में अमित कुमार, महावीर सिंह और इकबाल सिंह उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment