By 121 News
Chandigarh, Jan.01, 2026:-नए साल के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब-चंडीगढ़ एवं महिला विंग द्वारा आज महर्षि बलि नाथ जी के पावन जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर्षोल्लास के साथ हवन, लंगर वितरण, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति कमलेश बनारसी दास- पूर्व मेयर चंडीगढ़, उपस्थित रहीं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य प्रधान बनारसी दास, लेख राज (जनरल सेक्रेटरी), गौतम गांगुली, बलजोर बंटी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
महिलाओं ने विशेष उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से —
अनारकली, चंद्र काली, कमलेश, सुनीता, सुषमा, सुमन, ओमवती, प्रिया पूरी, देवाश्री, अलका,मोनू पवन सुमित मेनका, शीला, सिद्धेश्वरी, ज्योति, मीरा, सुलेखा एवं अन्य सभी बहनों ने नृत्य-गान के माध्यम से भव्य रूप से आयोजन में रंग भरे।
सभी उपस्थित जनों ने समाज की सुख-समृद्धि, शांति, स्वास्थ्य एवं विकास की कामना की और नए साल के आगमन पर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। नया साल सभी के लिए मंगलमय हो यही हमारी सामूहिक प्रार्थना है।
No comments:
Post a Comment