By 121 News
Chandigarh, Jan.22, 2026:-अस्पतालों मे आई रक्त की कमी को पुरा करने के लिए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री सनातन धर्म सभा , सेक्टर 46 चंडीगढ के साथ मिलकर श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय बर्षगांठ के शुभ अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 46 चंडीगढ मे पी.जी.आई. मेडिकल टीम की निगरानी मे 100वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 124 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ! इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए एस.डी.कालेज के फाइनेंस सेक्रेटरी जितेंद्र भाटिया, सुशील सोबित, पंडित राहुल गोदियाल, मन्दिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण, सेक्टर 46 गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान कुलदीप सिहं एंव समस्त सदस्य गण, मार्केट कमेटी सेक्टर 46 के प्रधान बलविंदर सिहं और उनकी पुरी टीम, हिन्दू तख्त पंजाब और चंडीगढ की समस्त टीम, महेंद्र नाथ दूबे, मनीष दूबे, अशोक तिवारी, चन्द्रमा मिश्रा, राजेश मौर्य, धीरेन्द्र पाण्डेय, सुनील चहल, मनीषा, माधुरी पाण्डेय, गरवेश राणा, राकेश दूबे, समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट द्वारा लगातार किए जा रहे इस नेक कार्य की सभी ने प्रशंसा की ।
सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 46 के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे !
संजय कुमार चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है ! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों, रक्तदाताओ, आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !
No comments:
Post a Comment