Thursday, 1 January 2026

नववर्ष पर गांव अटावा को विकास की सौगात: जसबीर सिंह बंटी  26 लाख की लागत से फिरनी रोड पर इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक कार्य का शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, Jan.01, 2026:-नववर्ष के पावन अवसर पर गांव अटावा की फिरनी रोड पर 80 एमएम इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक बिछाने के विकास कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्य 26 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिससे गांववासियों को सुरक्षित, सुगम और टिकाऊ आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

कार्यक्रम की शुरुआत गांव के गुरुद्वारे से पधारे बाबा जसवीर सिंह जस्सी द्वारा अरदास के साथ की गई। उन्होंने गांव की खुशहाली, तरक्की और विकास कार्य के समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक पूर्ण होने की कामना की। इसके उपरांत गांव अटावा के प्रधान त्रिलोचन सिंह बंटी ने नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया तथा क्षेत्र के पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी का धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर जेई सुरेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरनी रोड का यह कार्य आज से आरंभ किया गया है और इसे एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। यह परियोजना विधिवत टेंडर प्रक्रिया के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।

पूर्व सरपंच  गुरचरण सिंह के पुत्र मलकीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से फिरनी रोड की स्थिति जर्जर थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक लगने से न केवल सड़क की सूरत बदलेगी, बल्कि गांव की सुंदरता और सुविधा में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

इस मौके पर सेक्टर-42 के प्रधान राजकुमार शर्मा ने सभी का मुंह मीठा कराया और गांववासियों को विकास कार्य की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में गांव की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाओं के लिए सामूहिक अरदास की गई तथा चाय-समोसे का लंगर भी लगाया गया।

इसी दौरान पूर्व सरपंच के पुत्र बल्लू ने जानकारी दी कि गांव इटावा में चक्की के पास एसबीआई का नया एटीएम शुरू हो गया है। अब गांववासियों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए सेक्टर-42 जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि गांव के कोने पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, अंग्रेज सिंह, टिंकू, राजकुमार शर्मा (प्रधान) र सी डब्ल्यू ए, पवन सिंगला, गुरदेव सिंह, अशफाक खान, ठेकेदार सूरज लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment